फ्लाइट में थप्पड़ खाने के बाद एयरपोर्ट से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया युवक

मुंबई से कोलकाता आ रही इंडिगो की फ्लाइट में थप्पड़ खाने वाला यात्री हुसैन अहमद अब कोलकाता एयरपोर्ट से 'रहस्यमयी तरीके से लापता' हो गया है. घटना के बाद से उसका मोबाइल बंद है और उसका परिवार बुरी तरह परेशान है. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.

By BIJAY KUMAR | August 2, 2025 11:04 PM
an image

कोलकाता

. मुंबई से कोलकाता आ रही इंडिगो की फ्लाइट में थप्पड़ खाने वाला यात्री हुसैन अहमद अब कोलकाता एयरपोर्ट से ””रहस्यमयी तरीके से लापता”” हो गया है. घटना के बाद से उसका मोबाइल बंद है और उसका परिवार बुरी तरह परेशान है. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.

यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गयी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. फ्लाइट के कोलकाता पहुंचते ही हमलावर को सीआइएसएफ ने हिरासत में ले लिया. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित हुसैन अहमद एयरपोर्ट से ही लापता हो गये. फ्लाइट लैंडिंग के कुछ मिनट बाद उन्होंने परिवार से फोन पर बात की थी, लेकिन उसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ है.

परिवार की अपील : इधर घटना के बाद हुसैन अहमद के परिजन सदमे में हैं और उन्हें आशंका है कि कहीं उनके बेटे के साथ कोई और अप्रिय घटना न हो गयी हो. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप कर बेटे की तलाश में मदद की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version