धोखा. मैट्रिमोनियल साइट के जरिए पीड़ित का आरोपी से हुआ था परिचय
संवाददाता, कोलकातापुलिस के अनुसार, न्यू बैरकपुर के लेनिनगढ़ निवासी सुदीप बोस का एक मैट्रिमोनी साइट पर जिया सिंह से संपर्क हुआ था. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, और एक जुलाई को उन्होंने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के एक होटल में मिलने का फैसला किया. सुदीप का आरोप है कि होटल में जिया ने उसे चाय पिलायी, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गया. जब सुदीप को होश आया, तो उसने पाया कि उसका मोबाइल फोन और सारे पैसे गायब थे. सुदीप ने कुछ दिनों तक खुद से जिया सिंह से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया. आखिरकार, रविवार को उसने एयरपोर्ट थाने में युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

