सोने के जेवरात चोरी करने के आरोप में नौकरानी गिरफ्तार
हरिदेवपुर इलाके में दो महीने पहले एक घर से सोने के जेवरात चुराकर फरार हुई नौकरानी को आखिरकार पुलिस ने रिजेंट पार्क इलाके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला की पहचान दुर्गा कर्मकार के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने चोरी किये गये आभूषण को एक सुनार को बेचने की बात कबूली, जिसके बाद पुलिस ने उस स्वर्ण व्यवसायी को भी गिरफ्तार कर लिया.
By BIJAY KUMAR | April 29, 2025 11:20 PM
कोलकाता.
हरिदेवपुर इलाके में दो महीने पहले एक घर से सोने के जेवरात चुराकर फरार हुई नौकरानी को आखिरकार पुलिस ने रिजेंट पार्क इलाके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला की पहचान दुर्गा कर्मकार के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने चोरी किये गये आभूषण को एक सुनार को बेचने की बात कबूली, जिसके बाद पुलिस ने उस स्वर्ण व्यवसायी को भी गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि दुर्गा अपने बेटे के साथ रीजेंट पार्क में किराये के मकान में रहने आयी थी और वहां उसने अपना नाम जया बोस और बेटे का नाम सौरभ बसु बताया था. पुलिस को केबल ऑपरेटर से मिली जानकारी के बाद उसकी असली पहचान उजागर हुई. केबल ऑपरेटर के पास दुर्गा कर्मकार के नाम से उसका पुराना आधार कार्ड था. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है