सामूहिक दुष्कर्म में जांच में लापरवाही से दो आरोपी बरी

महानगर के आमहर्स्ट स्ट्रीट में मई 2003 में सामूहिक दुष्कर्म का एक मामला सामने आया था. इस मामले पर करीब 22 साल बाद, जनवरी 2025 में सुनवाई शुरू हुई. हालांकि सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपित दो लोगों को बरी कर दिया. ममले की सुनवाई के दौरान पीड़िता ने कहा कि दो दशक बाद, उसे याद नहीं है कि उस दिन क्या हुआ था और उसे किसने प्रताड़ित किया था. इसके बाद ही अदालत ने दोनों आरोपियों को बरी कर दिया.

By BIJAY KUMAR | May 26, 2025 11:09 PM
feature

कोलकाता.

महानगर के आमहर्स्ट स्ट्रीट में मई 2003 में सामूहिक दुष्कर्म का एक मामला सामने आया था. इस मामले पर करीब 22 साल बाद, जनवरी 2025 में सुनवाई शुरू हुई. हालांकि सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपित दो लोगों को बरी कर दिया. ममले की सुनवाई के दौरान पीड़िता ने कहा कि दो दशक बाद, उसे याद नहीं है कि उस दिन क्या हुआ था और उसे किसने प्रताड़ित किया था. इसके बाद ही अदालत ने दोनों आरोपियों को बरी कर दिया. अदालत ने पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने ठीक से जांच नहीं की. अदालत ने कहा कि पुलिस ने जो गवाह पेश किये या जो सबूत दिये, उनसे अपराध का पता नहीं चल पाया.

जज ने कहा कि पीड़िता अपराधियों को नहीं पहचान सकी, लेकिन हैरानी की बात है कि आइओ ने आरोपियों की पहचान के लिए कोई टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड नहीं करायी. इसका मतलब है कि पुलिस ने आरोपियों को पीड़िता के सामने पहचान के लिए नहीं रखा. जज ने यह भी कहा कि पीड़िता ने एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने कैमरे में गवाही दी थी. लेकिन उसका बयान अदालत में पेश नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version