कोलकाता. पश्चिम बंगाल की दुर्गापूजा देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में प्रसिद्ध है. इसे लेकर काफी पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है. कुम्हारटोली में मूर्तिकार भव्य मूर्तियां तैयार करते हैं. यहां तक की देश के साथ ही विदेशों में भी यहां की मूर्तियों की मांग रहती है. हर साल की तरह ही इस साल भी कुम्हारटोली से मूर्तिकार कौशिक घोष की मूर्तियां विदेशों में जाने लगी है. उन्होंने बताया कि कुछ मूर्तियां चली गयी है. कुछ बाकी है. केन्या के लिए फाइबर की मूर्ति को अंतिम रूप दे रहे है, जो जल्द ही केन्या के लिए भेजा जायेगा. मूर्ति आठ फीट लंबा और 15 फूट चौड़ा है. बजट साढे तीन लाख से चार लाख के करीब है. जनवरी से ही मूर्तियों को भेजना शुरू कर दिये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें