मुर्शिदाबाद के जाफराबाद में पिता-पुत्र हरगोबिंद दास (72) और उनके बेटे चंदन (40) की हत्या के सिलसिले में मास्टरमाइंड इंजामुल हक को बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है. उसे सूटी से गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गुरुवार को राज्य के बंगाल पुलिस मुख्यालय भवानी भवन में एडीजी (दक्षिण बंगाल) सुप्रतीम सरकार ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी स्थानीय इलाके के ही रहनेवाले हैं.
राज्य पुलिस ने मुर्शिदाबाद के डीआइजी सैयद वकार रजा के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया है, जो जिले में इस घटना और हिंसा के अन्य मामलों की जांच कर रहा है.
सुप्रतीम ने कहा कि मुर्शिदाबाद की घटना में कुल 60 एफआइआर दर्ज किये गये हैं. एसआइटी की टीम हिंसा की घटनाओं में दर्ज सभी एफआइआर की जांच करेगी, अब तक इस मामले में तीन लोगों की जान चली गयी है. काफी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया और काफी लोगों को चोटें आयीं. इस घटना के बाद सैकड़ों हिंदू परिवार पड़ोसी जिलों और राज्यों में भागने को मजबूर हुए. अधिकारी ने बताया कि दंगों के सिलसिले में अब तक जिलेभर में 278 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सुप्रतीम सरकार ने कहा कि पिछले चार दिनों में हिंसा की कोई नयी घटना नहीं हुई है और जिले के प्रभावित इलाकों में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जो परिवार अपने घर को छोड़कर चले गये थे, इनमें से 85 परिवार सकुशल अब वापस आ गये हैं और राज्य प्रशासन उन्हें जीवन फिर से शुरू करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक चीजें मुहैया कराने की दिशा में हर संभव काम कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है