ट्रांसफॉर्मर में लगी आग ने लिया भयावह रूप

प्रगति मैदान थाना क्षेत्र के धापा इलाके में दुर्गापुर रोड स्थित एक ट्रांसफॉर्मर में लगी आग ने भयावह रूप से लिया, जिसकी चपेट में प्लास्टिक व टायर का गोदाम भी आ गया. घटना शनिवार सुबह करीब 11:50 बजे की है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर एक के बाद एक दमकल के आठ इंजनों को लाया गया. घटनास्थल पर डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के कर्मी भी पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद शाम करीब 4:40 बजे आग नियंत्रित हो पायी.

By BIJAY KUMAR | April 26, 2025 11:22 PM
feature

कोलकाता.

प्रगति मैदान थाना क्षेत्र के धापा इलाके में दुर्गापुर रोड स्थित एक ट्रांसफॉर्मर में लगी आग ने भयावह रूप से लिया, जिसकी चपेट में प्लास्टिक व टायर का गोदाम भी आ गया. घटना शनिवार सुबह करीब 11:50 बजे की है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर एक के बाद एक दमकल के आठ इंजनों को लाया गया. घटनास्थल पर डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के कर्मी भी पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद शाम करीब 4:40 बजे आग नियंत्रित हो पायी. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अग्निशमन व आपातकालीन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शाम तक आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन प्रशीतन प्रक्रिया उसके बाद भी जारी रही. गोदाम के अंदर भारी मात्रा में ज्वलनशील अपशिष्ट पदार्थ मौजूद होने के कारण आग आसपास के क्षेत्रों में भी फैल गयी.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version