खुद के पिस्तौल से चली थी गोली
हावड़ा. सांतरागाछी थाना अंतर्गत रेमंड गेट के पास रविवार दोपहर को गोली लगने से बापन बेरा नामक एक युवक घायल हो गया था. गोली उसके जांघ में लगी थी. बताया जा रहा था कि प्रमोटिंग विवाद के कारण दो गुटों के बीच हुई झड़प में फायरिंग की गयी थी और इसी दौरान बापन घायल हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुटी. सीसीटीवी फुटेज में यह देखा गया कि पिस्तौल बापन की जेब में था और ट्रिगर दब जाने के कारण गोली चली थी और वह घायल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने बापन को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, जिस समय गोली चली थी, उस समय उसका दोस्त आकाश मंडल भी वहां मौजूद था. पुलिस के आने के पहले वह वहां से भाग निकला. हालांकि बाद में उसने थाने में जाकर घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को सच बता दिया. वहीं, बापन ने भी पूछताछ में यह कबूल लिया है कि गोली उसके ही पिस्तौल से चली थी. आरोपी को मंगलवार हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है