पाक के लिए जासूसी और टेरर फंडिंग में दो से की गयी पूछताछ

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में कोलकाता कनेक्शन का पता लगाने में जुटी है. गत शनिवार को ही एनआइए ने पश्चिम बंगाल सहित देश के आठ राज्यों में लगभग 15 स्थानों पर छापेमारी की थी और अभियान के दौरान कुछ डिजिटल उपकरण, वित्तीय लेन-देन से संबंधित दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण सामान जब्त किये गये थे. सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को भी एनआइए के अधिकारियों ने पोर्ट इलाके के दो व्यवसायियों से पूछताछ की है.

By BIJAY KUMAR | June 3, 2025 10:36 PM
an image

कोलकाता.

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में कोलकाता कनेक्शन का पता लगाने में जुटी है. गत शनिवार को ही एनआइए ने पश्चिम बंगाल सहित देश के आठ राज्यों में लगभग 15 स्थानों पर छापेमारी की थी और अभियान के दौरान कुछ डिजिटल उपकरण, वित्तीय लेन-देन से संबंधित दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण सामान जब्त किये गये थे. सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को भी एनआइए के अधिकारियों ने पोर्ट इलाके के दो व्यवसायियों से पूछताछ की है. जांच के बाबत, एनआइए की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version