नंदीग्राम ही नहीं, पूरे बंगाल में हराना होगा ममता को : शुभेंदु

नंदीग्राम में ‘कन्या सुरक्षा यात्रा’ के दौरान विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि केवल नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराना पर्याप्त नहीं होगा, बल्कि उन्हें पूरे राज्य से हराकर बाहर निकालना होगा.

By BIJAY KUMAR | July 7, 2025 11:18 PM
an image

हल्दिया.

नंदीग्राम में ‘कन्या सुरक्षा यात्रा’ के दौरान विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि केवल नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराना पर्याप्त नहीं होगा, बल्कि उन्हें पूरे राज्य से हराकर बाहर निकालना होगा. अधिकारी ने नंदीग्राम के मतदाताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ममता बनर्जी को चार बार हराया है. उन्होंने याद दिलाया कि 2021 के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम की जनता ने उन्हें 1956 वोटों से शिकस्त दी थी. इसके बाद 2023 के पंचायत चुनाव में भाजपा ने 17 में से 11 पंचायतें जीतकर ममता को फिर हार का स्वाद चखाया. अधिकारी ने यह भी दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव और समवाय चुनाव में भी भाजपा ने जीत हासिल की. उन्होंने कहा : यह नंदीग्राम है. 2021 में नंदीग्राम की जनता ने जो कर दिखाया. अब बंगाल की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भी वही दिखायेगी.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version