भारी बारिश की आशंका के बीच सीएम ने की उच्च स्तरीय बैठक

श्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की आशंका के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की. राज्य सचिवालय नबान्न भवन में हुई बैठक में मुख्य सचिव मनोज पंत के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

By BIJAY KUMAR | May 29, 2025 11:10 PM
feature

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की आशंका के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की. राज्य सचिवालय नबान्न भवन में हुई बैठक में मुख्य सचिव मनोज पंत के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

हालांकि, उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. स्थिति पर निगरानी के लिए राज्य सचिवालय में कंट्रोल रूम खोला गया है, जहां राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि निचले इलाकों से लोगों को निकालने का काम चल रहा है. तटवर्ती क्षेत्रों में भी अतिरिक्त एहतियात बरती जा रही है. मछुआरों को समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version