कोरोना सहित मच्छर जनित रोगों के प्रति निगम ने लोगों को किया सतर्क
महानगर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यह घातक नहीं होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग से लेकर कोलकाता नगर निगम की चिंता बढ़ रही है. बुधवार को बाघाजतीन रोड स्थित बोरो 11 के कार्यालय में निगम के इंटर सेक्टर की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डिप्टी मेयर अतीन घोष ने की.
By BIJAY KUMAR | June 4, 2025 11:19 PM
कोलकाता.
महानगर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यह घातक नहीं होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग से लेकर कोलकाता नगर निगम की चिंता बढ़ रही है. बुधवार को बाघाजतीन रोड स्थित बोरो 11 के कार्यालय में निगम के इंटर सेक्टर की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डिप्टी मेयर अतीन घोष ने की.
उन्होंने कहा कि कोरोना का यह वैरिएंट भयावह नहीं है, इसे लेकर डरने जैसी कोई बात नहीं है. इसके बावजूद सतर्क रहना होगा.
राज्य में कोविड-19 के 60 नये मामले सामने आये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है