हावड़ा. नबान्न अभियान में शामिल प्रदर्शनकारियों को रोके जाने के बाद 20 प्रतिनिधियों के एक दल ने शिवपुर पुलिस लाइन में एक बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव मनोज पंत, डीजीपी राजीव कुमार, पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे रहे. हालांकि, इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच कोई सहमति नहीं बन सकी. बैठक शुरू होने के 10 मिनट बाद ही मुख्य सचिव चले गये. 20 प्रतिनिधियों के दल ने राज्य सरकार के सामने योग्य और अयोग्य उम्मीदवारों की सूची रात 12 बजे तक जारी करने की मांग रखी. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सूची प्रकाशित करने पर रोक नहीं लगायी है, तो फिर सूची जारी क्यों नहीं की जा रही है. प्रदर्शनकारियों ने योग्य उम्मीदवारों की सूची सुप्रीम कोर्ट को देने की मांग रखी है. उन्होंने कहा कि जब तक सूची जारी नहीं की जायेगी, वे लोग हावड़ा मैदान में अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें