आठ लाख रुपये के सोने की चेन छीनकर भागा बदमाश

गहने की एक दुकान से ग्राहक बनकर आये युवक ने अद्भुत तरीके से करीब आठ लाख रुपये मूल्य की करीब 80 ग्राम वजन वाली सात सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 6, 2025 1:22 AM
feature

सीसीटीवी फुटेज हासिल कर पुलिस कर रही जांच

प्रतिनिधि, हुगली.

गहने की एक दुकान से ग्राहक बनकर आये युवक ने अद्भुत तरीके से करीब आठ लाख रुपये मूल्य की करीब 80 ग्राम वजन वाली सात सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया. घटना हुगली जिले के श्रीरामपुर के बहुबाजार इलाके की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है घटना : जानकारी के अनुसार, यह घटना 28 मई की शाम करीब सात बजे की है, जब दुकान में भीड़ नहीं थी. तभी एक युवक दुकान में दाखिल हुआ और महिला कर्मचारी से कहा कि वह पहले दिन खरीदी गयी सोने की चेन बदलना चाहता है. कर्मचारी जैसे ही चेन का बंच दिखाने के लिए आगे बढ़ी, अचानक युवक उसके हाथ से चेन छीनकर भाग खड़ा हुआ. घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

आरोपी पहले भी कई बार आया था दुकान में : दुकानदार कमल पाल ने बताया कि 14 मई को एक अजनबी युवक ने पहले एक चांदी की चेन खरीदी थी. फिर 25 मई को वह एक चांदी की अंगूठी लेने आया. इसके बाद 28 मई को फिर उसी युवक ने दुकान में आकर सोने की चेन दिखाने को कहा. जैसे ही महिला कर्मचारी ने चेन निकाली, युवक अचानक सात चेन छीनकर मौके से फरार हो गया. चेन की अनुमानित कीमत करीब आठ लाख रुपये है. घटना की सूचना पाकर श्रीरामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज हासिल किया. चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (श्रीरामपुर) अर्णव विश्वास ने गुरुवार को बताया कि मामले की जांच जारी है. उम्मीद है कि जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आरोपी पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. सीसीटीवी में उसका चेहरा साफ दिख रहा है, जिससे उसकी पहचान आसान हो गयी है. शाम के समय इस घटना से इलाके के व्यापारियों में भय का माहौल बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version