आज भी हो सकती है बारिश
महानगर में पिछले कुछ दिनों से उमसभरी गर्मी पड़ रही है. शनिवार को भी कोलकाता दिनभर रह-रह कर बारिश हुई थी. लेकिन इसके बाद भी रविवार को कोलकाता का मौसम गर्म रहा. ऐसे में सोमवार सुबह से आसमान में बादल छाये हुए थे. इस वजह से गर्मी कुछ कम थी, लेकिन दोपहर तीन बजे के बाद कोलकाता समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिसके कारण कोलकाता मौसम बदल गया. उधर, कोलकाता नगर निगम के सीवरेज व ड्रेनेज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दिन दोपहर तीन बजे से बारिश शुरू हुई, जो पांच बजे तक जारी रही. इसके बाद भी शहर में बूंदाबादी हो रही थी.
कोलकाता में कहां कितनी हुई बारिश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है