पुलिस ने मालवीय को भेजा नोटिस, भाजपा नेता ने पूछा : किस कानून का हुआ उल्लंघन

भारतीय जनता पार्टी की आइटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने कोलकाता पुलिस द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) को भेजे गये नोटिस को लेकर सवाल उठाये हैं. यह नोटिस उनके एक पुराने पोस्ट को लेकर भेजा गया था, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के बीच कथित सत्ता संघर्ष का उल्लेख किया था.

By BIJAY KUMAR | May 24, 2025 10:41 PM
an image

कोलकाता.

भारतीय जनता पार्टी की आइटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने कोलकाता पुलिस द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) को भेजे गये नोटिस को लेकर सवाल उठाये हैं. यह नोटिस उनके एक पुराने पोस्ट को लेकर भेजा गया था, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के बीच कथित सत्ता संघर्ष का उल्लेख किया था.

अमित मालवीय ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा को ये भी सलाह दी कि वे ऐसे मामलों की बजाय अपनी फोर्स को ज्यादा महत्वपूर्ण और प्रोडक्टिव कार्यों में लगाएं.

अपने बयान में अमित मालवीय ने आगे लिखा है, “बंगाल अब तक बहुत सह चुका है. 2026 में बंगाल उठेगा और ‘पिशी-भाइपो’ की सत्ता लोलुपता की साजिश को नाकाम कर देगा.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version