चरणबद्ध ढंग से आयोजित हो रही बैठकें एसएससी के नये भर्ती नियम होंगे लागू

मामला फाइनल होते ही नयी नियमावली की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. एसएससी सूत्रों के अनुसार भर्ती नियमावली लगभग फाइनल हो गयी है. हालांकि, लिखित परीक्षा में कितने अंक होंगे? साक्षात्कार में कितने अंक होंगे? शैक्षणिक योग्यता पर कितने अंक आवंटित किये जायेंगे ? अनुभव के लिए कितने अंक आवंटित किये जायेंगे ? इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं.

By BIJAY KUMAR | May 29, 2025 11:09 PM
feature

कोलकाता.

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि शिक्षक भर्ती के लिए अधिसूचना 31 मई तक जारी कर दी जाये. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अधिसूचना 30 मई को जारी कर दी जायेगी. स्कूल सर्विस कमिशन ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए परीक्षा के नये नियमों की घोषणा पहले ही कर दी थी. इसी के तहत एसएससी परीक्षा अधिसूचना के प्रकाशन से पहले गुरुवार को नये भर्ती नियम प्रकाशित किये. इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक की गयी थी. साथ ही, परीक्षा में कितने अंक आवंटित किये जायेंगे, गुरुवार को बैठक में इस पर भी फैसला लिया गया. बताया जा रहा है कि मामला फाइनल होते ही नयी नियमावली की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. एसएससी सूत्रों के अनुसार भर्ती नियमावली लगभग फाइनल हो गयी है. हालांकि, लिखित परीक्षा में कितने अंक होंगे? साक्षात्कार में कितने अंक होंगे? शैक्षणिक योग्यता पर कितने अंक आवंटित किये जायेंगे ? अनुभव के लिए कितने अंक आवंटित किये जायेंगे ? इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. विधि विभाग के अधिकारी और वकील भी मौजूद हैं. आवंटन का मामला फाइनल होते ही नयी भर्ती अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.

इसके अलावा एसएससी ने पहले जानकारी दी थी कि अभ्यर्थी अपने साथ ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी ले जा सकेंगे. 9वीं-10वीं, 11वीं-12वीं के पैनल बनने के बाद इनकी वैधता एक साल की होगी. गौरतलब है कि एसएससी शुक्रवार को भर्ती अधिसूचना जारी करेगा. आवेदन कब तक किये जा सकते हैं? इसकी जानकारी दी जायेगी. हालांकि लिखित परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version