लॉ कॉलेज कांड : मनोजीत के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं अधिकारी, मांगी जा सकती है और दो दिनों की हिरासत

अब तक कॉलेज से जुड़े 25 लोगों का लिया जा चुका है बयान

By SANDIP TIWARI | July 6, 2025 11:21 PM
an image

अब तक कॉलेज से जुड़े 25 लोगों का लिया जा चुका है बयान प्राथमिक जांच में खुलासा, पीड़ित छात्रा के साथ दुष्कर्म का मन पहले ही बना चुका था आरोपी कोलकाता. कसबा लॉ कॉलेज में लॉ की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की जांच के दौरान लालबाजार के जांच अधिकारियों को काफी सनसनीखेज जानकारी मिली है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि वारदात के दिन सुबह से लेकर रात तक कॉलेज से जुड़े लगभग 25 लोगों से पूछताछ की गयी है. इसमें यह स्पष्ट हो गया है कि मनोजीत ने पीड़ित छात्रा के साथ कुकर्म करने का मन काफी पहले बना लिया था. लालबाजार पुलिस सूत्र बताते हैं कि मनोजीत से पूछताछ में उससे मिले जवाब से वे संतुष्ट नहीं है. कुछ और सवालों का जवाब जानना बाकी है. इसके कारण मंगलवार को अदालत में पेशी के दौरान पुलिस की तरफ से उसे व उसके दो साथियों के पुलिस हिरासत की अवधि और दो दिनों के लिए बढ़ाने की मांग अदालत में की जायेगी. पुलिस की तरफ से इस घटना में गिरफ्तार चारों आरोपियों मनोजीत मिश्र, उसके दो साथी जैब अहमद, प्रमित मुखर्जी और सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी के बयानों का मिलान किया जा रहा है. कोई विसंगति होने पर आरोपियों से दोबारा पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि 25 जून की शाम को सामूहिक दुष्कर्म की घटना से पहले वह कुछ छात्रों के साथ यूनियन रूम में थी. तभी उसी कॉलेज का एक सीनियर छात्र, जो मनोजीत का करीबी है, शाम सात बजे के बाद कॉलेज से चला गया और शिकायतकर्ता को कॉलेज के अंदर बैठने के लिए कहा. आरोपी पिनाकी बनर्जी के अलावा बाकी सुरक्षा गार्ड एक घंटे बाद ही चले गये. पुलिस के मुताबिक, जहां कई छात्र देर रात तक कॉलेज में रहते थे, वहीं 25 जून को मनोजीत के आदेश पर सभी चले गये. इसी से स्पष्ट हो रहा है कि मनोजीत ने दुष्कर्म का मन पहले ही बना लिया था. इसके कारण उसने सभी अन्य छात्रों को वहां से हटा दिया था.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version