सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रहे विमान की कोलकाता एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग

विमान के इंजन में आयी खराबी ठीक नहीं हो सकी, उड़ान हुई रद्द

By SANJAY KUMAR SINGH | June 18, 2025 2:39 AM
feature

विमान के इंजन में आयी खराबी ठीक नहीं हो सकी, उड़ान हुई रद्द

विमान रद्द होने के बाद यात्रियों को होटलों में किया गया शिफ्ट

पाकिस्तान का एयर स्पेस बंद होने से फिलहाल इस विमान का कोलकाता में भी है ठहराव

संवाददाता, कोलकाता

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआइ-180 के एक इंजन में आयी तकनीकी खराबी से यात्रियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. विमान की कोलकाता एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करायी गयी. काफी देर बाद भी तकनीकी खराबी ठीक नहीं हो सकी. आखिर में कोलकाता में निर्धारित ठहराव पर ही इस विमान की उड़ान गंतव्य समाप्त कर उसे मुबंई के लिए रद्द कर दिया गया. इसके बाद यात्रियों कोलकाता एयरपोर्ट पर उतार दिया गया. उन्हें यहां के होटलों में ठहराया गया है.

224 लोग सवार थे विमान में: जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के विमान ने सैन फ्रांसिस्को से मुंबई के लिए उड़ान भरी. ‘बोइंग777-200 एलआर’ में 211 यात्रियों समेत कुल 224 लोग सवार थे. उड़ान भरने के बाद विमान के बाएं इंजन में तकनीकी खराबी का पता चला. विमान की रात करीब 12: 47 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर आपात लैडिंग करायी गयी. हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और सारे यात्री अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने में लग गये कि उन्हें जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाये.

सूत्रों के अनुसार, लैंडिंग के बाद की नियमित जांच के दौरान तकनीकी खामी का पता चला. जिसके बाद विमानन कंपनी ने व्यापक जांच का निर्णय लिया. आमतौर पर एयरलाइन सैन फ्रांसिस्को से सीधे मुंबई के लिए उड़ान भरती है, लेकिन पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के बंद होने सहित अन्य भू-राजनीतिक घटनाओं के कारण एयर इंडिया को अपना मार्ग बदलना पड़ा और कोलकाता में ‘तकनीकी रूप से रुकना’ पड़ा. बाकी पेज 10 पर

सैन फ्रांसिस्को से…

विमान को मुंबई के लिए रात दो बजे उड़ान भरना था, लेकिन यात्रियों को 2.40 बजे के बाद खामी का पता तब चला जब चालक दल ने बताया कि बाएं इंजन में समस्या है. इस घोषणा के साथ एक विशेष वादा भी किया गया था कि इस खामी को ठीक करने में 25 मिनट तक का समय लगेगा. हालांकि, जैसे-जैसे समय बीतता गया, मुंबई से ‘कनेक्टिंग फ्लाइट’ लेने वाले परेशान यात्रियों ने चालक दल से काम की प्रगति के बारे में पूछताछ शुरू की लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. अगली घोषणा सुबह 4.20 बजे हुई, जिसमें पायलट ने खामी को ठीक करने के लिए 15-20 मिनट का और वक्त मांगा लेकिन खामी दूर नहीं हुई. आखिर में, एयर इंडिया के एक अधिकारी ने घोषणा की कि मुंबई जाने वाली अधिकांश उड़ानें भरी हुई हैं. उन्होंने अधिकांश यात्रियों को होटल में ‘चेक-इन’ करने के लिए राजी कर लिया. यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के साथ ही उन्हें होटल में भेजने की प्रक्रिया शुरू की गयी. अधिकांश यात्रियों को कैखाली के होटल में शिफ्ट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version