कोलकाता. राज्य सरकार का सिंचाई विभाग जयनगर के दो महत्वपूर्ण खालों के जीर्णोद्धार का काम शुरू करने वाला है. बताया गया है कि जयनगर नगरपालिका को इन खालों की सफाई के लिए सिंचाई विभाग में आवेदन करना होगा. मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही नगरपालिका के 14 वार्डों में लगभग आठ किलोमीटर लंबी जल निकासी नहरों का जीर्णोद्धार भी शुरू हो गया है. यह काम निकाय और शहरी विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिस पर करीब 74 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इस संबंध में जयनगर नगरपालिका के चेयरमैन सुकुमार हलदर ने बताया कि इन छोटी नहरों का जीर्णोद्धार लंबे समय से लंबित था. अब आखिरकार काम शुरू हो गया है, जिसमें 120 मजदूर लगे हुए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इन छोटी नहरों का पानी बुड़ोर घाट खाल और जयनगर खाल जैसी मुख्य नहरों में गिरता है और इन दोनों का जीर्णोद्धार भी जल्द ही शुरू होगा. नगरपालिका सूत्रों के अनुसार, निकाय और शहरी विकास विभाग की पहल पर कनिया, दामपारा, जयचंडी, देबेरिया, मित्रापाड़ा, महिष्यापाड़ा, हरिदास दत्ता, बेले, चपातला, दत्तापाड़ा, और खंडार बागान खाल का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें