जान जोखिम में डालकर नाव से नदी पार कर रहे ग्रामीण
प्रतिनिधि, खड़गपुर.मुकुटमनी बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़ने के कारण अचानक शीलावती नदी का जलस्तर बढ़ गया. पानी की चपेट में आने से नदी पर बना बाइपास रास्ता टूट और डूब गया. बाइपास रास्ता टूट जाने से जोगारडांगा अंचल के ग्रामीणों को ग्वालतोड़ और गड़बेता जाने के लिये परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाइपास रास्ता ही नदी पार करने का एक मात्र जरिया था या फिर उन्हें दूसरे रास्ते से बीस किलोमीटर दूरी तय करते हुए ग्वालतोड़ और गड़बेता जाना पड़ता है. नदी पार करने का दूसरा कोई सरल विकल्प ना होने के कारण ग्रामीण को अस्पताल और बाजार व बच्चों को ट्यूशन जाने के लिये नांव पर सवार होकर और जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है