दंगा प्रभावित धुलियान में खोला गया प्राथमिक स्कूल

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान स्थित घनश्यामपुर प्राथमिक विद्यालय हिंसा के कारण छह दिनों तक बंद रहने के बाद बुधवार को फिर से खोल दिया गया. संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने के विरोध में 11 अप्रैल को हिंसा भड़कने के बाद शुक्रवार दोपहर से स्कूल बंद कर दिया गया था.

By BIJAY KUMAR | April 16, 2025 11:25 PM
feature

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान स्थित घनश्यामपुर प्राथमिक विद्यालय हिंसा के कारण छह दिनों तक बंद रहने के बाद बुधवार को फिर से खोल दिया गया. संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने के विरोध में 11 अप्रैल को हिंसा भड़कने के बाद शुक्रवार दोपहर से स्कूल बंद कर दिया गया था. उपद्रवियों की भीड़ द्वारा कई घरों और संपत्तियों में तोड़फोड़ की गयी थी. स्कूल के पुनः खुलने पर, तीसरी कक्षा की छात्रा तानिया खातून ने मुस्कुराते हुए विद्यालय लौटने की खुशी साझा की. उन्होंने बताया कि इतने दिनों के बाद अपने दोस्तों से मिलकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. कल की कक्षाओं का इंतजार है. दूसरी कक्षा का छात्र रसूल शेख भी उतना ही उत्साहित था. उन्होंने कहा, “मैं शिक्षकों से दोबारा मिलकर खुश हूं. मैं उन्हें वह ग्रह कार्य दिखा सकता हूं जो मैंने इतने दिनों में किया है.””
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version