खड़गपुर. झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बीनपुर के एक नंबर ब्लाक के लालगढ़ थाना के नेताइ गांव में मौजूद नेताइ हाइस्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षकों की मांग करते हुए स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया और स्कूल के मुख्य गेट के सामने कड़ी धूप में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों का कहना है कि स्कूल में ना तो अंग्रेजी के शिक्षक हैं और ना ही विज्ञान के शिक्षक. गणित के शिक्षक भी नहीं हैं. शिक्षकों की कमी के कारण उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है, इसलिए हम जल्द से जल्द स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विद्यार्थियों के अभिभावकों का कहना है कि जब स्कूल में शिक्षक ही नहीं हैं, तो बच्चों की पढ़ाई कैसे हो पायेगी. बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं, इन हालातों में बच्चों को स्कूल भेजने से क्या फायदा? हम भी स्कूल में शिक्षक नियुक्ति की मांग को पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें