मृतक समीर गुहा की पत्नी शबरी गुहा ने कहा : पाकिस्तान पर बड़े पैमाने पर हो हमले
कोलकाता. पहलगाम में आतंकी हमले में कोलकाता के दो लोगों की मौत हुई थी. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए परिजनों ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार से और कठोर कार्रवाई करने की मांग उठायी. पहलगाम हमले में मारे गये बितान अधिकारी की पत्नी सोहिनी अधिकारी ने कहा : मैं हाथ जोड़कर भारत सरकार को धन्यवाद दे रही हूं. सरकार से न्याय की उम्मीद थी. सरकार ने वादे के मुताबिक कदम उठाया है. सोहिनी ने कहा कि बस एक प्रार्थना करना चाहती हूं कि भविष्य में फिर किसी की मांग का सिंदूर नहीं मिटे. सेना की कार्रवाई से पूरा परिवार खुश है. उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ और कठोर कदम उठाना चाहिए, ताकि कोई ऐसी मौत नहीं देखे. आंखों के सामने पति की हत्या कर दी गयी. पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये समीर गुहा की पत्नी शबरी गुहा ने कहा कि यह तो होना ही था. उन्होंने कहा : मेरे सामने ही आतंकियों ने मेरे पति की नृशंस तरीके से हत्या की. मैं चाहती हूं कि केवल पाक अधिकृत कश्मीर ही नहीं, पूरे पाकिस्तान पर बड़े पैमाने पर हमला किया जाना चाहिए.
ताकि फिर कोई इस तरह की घटना को अंजाम देने का साहस नहीं कर पाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है