कोलकाता. 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से महेंद्र प्रताप सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया. बताया जा रहा है कि पिछले साल न्यू अलीपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायतकर्ता से महेंद्र प्रताप सिंह ने संपर्क किया और कहा कि मोटी रकम निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा मिलेगा, जिसके बाद पीड़ित ने 60 लाख रुपये का निवेश किया. जब उन्हें पैसे वापस नहीं मिले तो उन्होंने न्यू अलीपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को उसे अलीपुर अदालत में पेश करने पर पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें