हिंसा पीड़ितों के साथ राज्यपाल से मिले सुकांत

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार गुरुवार को मुर्शिदाबाद में हालिया दंगों के कारण बेघर हुए लोगों के एक समूह को राजभवन ले गये, जहां उन्होंने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को अपनी व्यथा सुनायी. प्रभावित लोगों ने राज्यपाल से उनकी नौकरी, आर्थिक मुआवजे और सुरक्षा के लिए स्थायी केंद्रीय बल व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया.

By BIJAY KUMAR | April 17, 2025 11:10 PM
feature

कोलकाता.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार गुरुवार को मुर्शिदाबाद में हालिया दंगों के कारण बेघर हुए लोगों के एक समूह को राजभवन ले गये, जहां उन्होंने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को अपनी व्यथा सुनायी. प्रभावित लोगों ने राज्यपाल से उनकी नौकरी, आर्थिक मुआवजे और सुरक्षा के लिए स्थायी केंद्रीय बल व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया.

बैठक से पहले राज्यपाल बोस ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह एक संवेदनशील मुद्दा है. मुझे उन पीड़ितों के प्रति पूरी सहानुभूति है, जिन्होंने अपने घर और आजीविका खो दी है. मैं उनकी शिकायतें सुनने और एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए उनसे मिलूंगा.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version