डायमंड हार्बर. चाय की दुकान पर बैठ कर चाय-बिस्कुट खाने के बाद एक महिला ने अचानक नदी में छलांग लगा दी. घटना दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर की है. जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 10 बजे के करीब एक महिला हुगली नदी के पास मुक्तांगन स्थित चाय की दुकान पर बैठी थी. उसने चाय-बिस्कुट खायी. इसके बाद वह नदी के किनारे धीरे-धीरे टहलने लगी. चलते-चलते वह बाली मोड़ की ओर पहुंच गयी. लोग कुछ समझ पाते, तब तक वह नदी में कूद गयी. वहां मौजूद लोगों ने बताया गया कि नदी में महिला ने अचानक छलांग लगा दी. बचने के लिए वह कोशिश कर रही थी. इसके बाद कुछ लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया. नदी से निकाल कर उसे बाहर लाया गया. सूचना मिलने पर डायमंड हार्बर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस महिला को डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज लेकर गयी, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला का परिचय अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने उसकी तस्वीर आसपास के थानों में भेज दी है. महिला का परिचय जानने में पुलिस जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें