ओसी की कार ले भागा युवक, अरेस्ट

महानगर के बाइपास में साइंस सिटी के निकट स्थित प्रगति मैदान थाने के बाहर खड़ी लाल रंग की थाना प्रभारी की कार आसपास ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के सामने ही चोरी हो गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 27, 2025 1:57 AM
feature

दुस्साहस. थाने के बाहर से ही कर ली चोरी

संवाददाता, कोलकाता

कंट्रोल रूम में सूचना देकर सभी थानों को किया गया अलर्ट :

पुलिस सूत्र बताते हैं कि इसकी सूचना लालबाजार के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को दी गयी. जिसके बाद लालबाजार की तरफ से शहर के सभी थानों को तुरंत इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद शहर के सभी रास्तों पर चोरी हुई कार की तलाश शुरू हो गयी. आखिरकार, कसबा ट्रैफिक गार्ड में कार्यरत एक पुलिसकर्मी ने उक्त कार को देख उसे तुरंत रोका. उसे ड्राइव कर रहे युवक को पकड़ कर कार को जब्त कर लिया गया. इसके बाद गिरफ्तार इमरान हुसैन को प्रगति मैदान थाने में लाया गया. वह उत्तर दिनाजपुर का रहने वाला है. जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह उत्तर दिनाजपुर से कोलकाता क्यों आया और पुलिस अफसर की कार क्यों चुराई. यह भी जांच की जा रही है कि इसमें कोई और भी शामिल है या नहीं. पुलिस का अनुमान है कि युवक मानसिक तौर पर बीमार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version