शहर में अकेली रहनेवाली वृद्धाओं के घर में हुई चोरी

पुलिस ने बताया कि जादवपुर में हुई चोरी की घटना में पुलिस ने टुनटुनी मंडल नामक नौकरानी को गिरफ्तार किया है.

By GANESH MAHTO | June 19, 2025 1:36 AM
feature

एक मामले में पुलिस ने नौकरानी को किया गिरफ्तार कोलकाता. घर में अकेली रहनेवाली वृद्ध महिलाओं के घर में चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. शहर के दो इलाकों में दो बुजुर्ग महिलाओं से सोने के जेवरात चोरी हो गये. ये दोनों घटनाएं दक्षिण कोलकाता के जादवपुर और पूर्व कोलकाता के फूलबागान इलाके में हुईं. पुलिस ने बताया कि जादवपुर में हुई चोरी की घटना में पुलिस ने टुनटुनी मंडल नामक नौकरानी को गिरफ्तार किया है. उसने कथित तौर पर घर के अंदर रहते हुए लाखों रुपये के सोने के जेवरात और कुछ नकदी चुरा ली. कथित तौर पर उसने सोना गिरवी रखकर कर्ज लिया था. हाल ही में परिवार वालों को पता चला कि अलमारी के लॉकर से जेवरात गायब हो गए हैं. इसके बाद जादवपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. इसके बाद पुलिस ने टुनटुनी नामक नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया. इस बीच, फूलबागान के सुरेन सरकार रोड निवासी एक बुजुर्ग ने शिकायत की कि उनकी पत्नी बीमार हैं और बिस्तर पर हैं. उनकी देखभाल के लिए आया सेंटर से एक महिला को देखभाल के लिए रखा गया था. बुजुर्ग व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसने देखा कि अचानक उनकी बीमार पत्नी के हाथों से सोने के कंगन गायब हैं. उसने इस बारे में आया सेंटर से और देखभाल करने वाली नौकरानी से बात की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. इसके बाद उन्होंने फूलबागान थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस आया सेंटर की नौकरानियों से पूछताछ कर चोरी के कंगन को बरामद करने की कोशिश कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version