शहरी क्षेत्रों की स्थिति बेहतर ग्रामीण इलाकों में फैल रहा डेंगू
संवाददाता, कोलकातागांव में रहने वाले लोगों की आय बढ़ी है, जिसके वे अब झोपड़ी या मिट्टी के घरों में नहीं, बल्कि पक्के मकान में रह रहे हैं. फिरहाद ने बताया कि डेंगू फैलाने वाले मच्छर स्वच्छ पानी में पनपते हैं. गांव में छतों पर पानी जमने के कारण वहां डेंगू फैल रहा है.
उन्होंने बताया राज्य में डेंगू के मामले में लगातार गिरावट देखी जा रही है. जहां, वर्ष 2022 में 28,443 लोग डेंगू की चपेट में आये थे. वहीं, 2023 में 30,026 लोग डेंगू के शिकार हुए. लेकिन पिछले साल 2024 में मात्र 5,964 लोग डेंगू के शिकार हुए थे. उन्होंने इस दौरान कोलकाता नगर निगम की सराहना की. उन्होंने कहा कि निगम के डिप्टी मेयर व विधायक अतिन घोष के नेतृत्व में डेंगू की रोकथाम के लिए काफी प्रयास किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है