घटना को सामने लाना फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की जिम्मेदारी है कोलकाता. महानगर के लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि तथ्य अभी भी सामने नहीं आ रहे हैं और तृणमूल उन्हें दबाने की कोशिश कर रही है. तृणमूल के छात्र नेता ही दोषी हैं. वे 10-11 साल से लॉ कॉलेज में हैं. घटना को सामने लाना फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की जिम्मेदारी है. श्री घोष ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार और उनकी पार्टी अभी भी आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है. हो सकता है कि वे उसे बचा लें. और किसी और को सजा मिल जाये. श्री घोष ने कहा कि बंगाल में कॉलेज, यूनिवर्सिटी में चुनाव नहीं हो रहा है. यहां स्टूडेंट यूनियन नहीं है. फिर भी हर कॉलेज में स्टूडेंट यूनियन का रूम बना हुआ है और वहां छात्र नेताओं की तस्वीरें लगी हुई हैं. दिलीप घोष ने कहा कि लोगों को इसका डर है कि कहीं आरजी कर की तरह मुख्य आरोपी को ना बचा लिया जाये, जो कि राज्य सरकार कर रही है. यह बंगाल के लिए शर्म की बात है.
संबंधित खबर
और खबरें