तेहट्ट के विधायक को ब्रेन स्ट्रोक अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक

नदिया जिले के तेहट्ट विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस साहा को ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद गंभीर हालत में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, 60 वर्षीय विधायक का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें पहले तेहट्ट महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर आइसीयू के लिए कोलकाता रेफर किया गया.

By BIJAY KUMAR | May 14, 2025 10:51 PM
feature

कल्याणी.

नदिया जिले के तेहट्ट विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस साहा को ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद गंभीर हालत में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, 60 वर्षीय विधायक का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें पहले तेहट्ट महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर आइसीयू के लिए कोलकाता रेफर किया गया.

इस घटनाक्रम के बीच यह भी उल्लेखनीय है कि तापस साहा नियुक्ति घोटाले की सीबीआइ जांच के दायरे में थे. 2023 के मध्य में सीबीआइ ने उनके तेहट्ट स्थित घर और कार्यालय सहित कई ठिकानों पर 15 घंटे लंबी तलाशी ली थी. उनके करीबी सहयोगी प्रबीर कयाल के घर से भी कई दस्तावेज बरामद किये गये थे. सीबीआइ का दावा है कि उसे विभिन्न विभागों में नियुक्ति घोटाले के स्पष्ट सबूत मिले हैं. इसके बाद तापस साहा को पूछताछ के लिए तलब भी किया गया था. फिलहाल विधायक अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं और उनकी स्थिति को लेकर मेडिकल टीम लगातार निगरानी में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version