अगले दो दिनों तक शहर में हो सकती है झमाझम बारिश

शुक्रवार से दक्षिण बंगाल में बारिश की मात्रा में कमी आयेगी.

By GANESH MAHTO | July 31, 2025 1:27 AM
an image

उत्तर बंगाल में अगले सात दिनों तक अति भारी बारिश की चेतावनी कोलकाता. पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. अलीपुर मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि इस समय निम्न दबाव की अक्षीय रेखा उत्तर-पूर्वी अरब सागर से गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण बांग्लादेश तक फैली हुई है. माॅनसून अक्षीय रेखा श्रीगंगानगर, चूरू, ग्वालियर, खजुराहो, डाल्टनगंज, पुरुलिया, कैनिंग होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल में एक चक्रवात मौजूद है. परिणामस्वरूप इन तीनों के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से बड़ी मात्रा में जलवाष्प भूमि में प्रवेश कर रहा है, इसलिए दक्षिण बंगाल में अगले दो दिनों तक बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी रहेंगी. कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. बुधवार को हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया सहित कोलकाता में झमाझम बारिश हुई. गुरुवार को भी गरज के साथ बारिश जारी रहेगी. उस दिन भी उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हुगली, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया में बारिश की प्रबल संभावना है. हालांकि गुरुवार के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है. शुक्रवार से दक्षिण बंगाल में बारिश की मात्रा में कमी आयेगी. हालांकि एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन फिलहाल भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं, उत्तर बंगाल में अगले सात दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है. गुरुवार को अलीपुरद्वार, कूचबिहार और मालदा में भारी बारिश हो सकती है. शुक्रवार से पांच जिलों में भारी बारिश शुरू हो जायेगी. उस दिन दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर और उत्तर दिनाजपुर जिलों में भारी बारिश होगी. शनिवार से अगले मंगलवार तक उत्तर बंगाल के कई जिलों में लगातार भारी से अति भारी बारिश (सात से 20 सेंटीमीटर) जारी रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version