सम्मोहित कर सोना लूटने वाले गिरोह के चार लुटेरे गिरफ्तार
सम्मोहित कर महिलाओं के गहने लूटने वाला गिरोह इन दिनों हावड़ा और आस-पास के इलाकों में वारदात को अंजाम दे रहा है. इस गिरोह के लोग तांत्रिक का वेश धारण कर लोगों के घरों में पहुंच रहे हैं. वह घर की महिलाओं को सोने के गहनों को डबल करने का लालच देकर उसे लेकर फरार हो जाते हैं. हावड़ा सिटी पुलिस मंगलवार को इस गिरोह के चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से लूटे गये गहनों को पुलिस ने बरामद किया है.
By BIJAY KUMAR | May 21, 2025 11:09 PM
हावड़ा/कोलकाता.
सम्मोहित कर महिलाओं के गहने लूटने वाला गिरोह इन दिनों हावड़ा और आस-पास के इलाकों में वारदात को अंजाम दे रहा है. इस गिरोह के लोग तांत्रिक का वेश धारण कर लोगों के घरों में पहुंच रहे हैं. वह घर की महिलाओं को सोने के गहनों को डबल करने का लालच देकर उसे लेकर फरार हो जाते हैं. हावड़ा सिटी पुलिस मंगलवार को इस गिरोह के चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से लूटे गये गहनों को पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सम्मोहित कर चोरी करने वाले इस गिरोह के लोगों ने पिछले दिनों हावड़ा थाना अंतर्गत रामेश्वर मालिया लेन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वे लोगों के घरों में तांत्रिक की वेश-भूषा में जाते थे. वह दोपहर के वक्त घरों में जाते जब घर में सामान्यत: महिलाएं ही रहती हैं. घर में प्रवेश करने के बाद वह गृहिणियों को अपने तंत्र-मंत्र से सम्मोहित करते और फिर उनका आभूषण लेकर फरार हो जाते. सूत्रों के अनुसार उक्त चारों आरोपी मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हावड़ा मैदान इलाके के रामेश्वर माल्या फर्स्ट बाई लेन निवासी पिंटू शर्मा के घर गये. वे तांत्रिक की पोशाक पहने थे. वे घर में मौजूद महिलाओं के लिए भविष्यवाणी करने लगे. घर की गृहिणी ममता देवी के अनुसार वे इस तरह से बात कर रहे थे कि सभी मंत्रमुग्ध हो गये. उनका विश्वास जीतकर सोने का आभूषण मांगने लगे. उन्होंने कहा कि सोना दोगुना हो जायेगा. ना चाहते हुए भी उन्होंने अपने गले का सोने का हार और मंगलसूत्र उतारकर उन्हें दे दिया. तांत्रिकों के कहने पर गहनों को कपड़े में लपेट कर घर के पूर्वी कोने में रख दिया गया. उसके बाद उन्हें कुछ नहीं पता. तांत्रिक के वेश में आये चारों लोग फरार हो गये. जब वह अपने गहनों की पोटली खोजने लगी तो वहां पोटली नहीं मिली.
ऐसे गिरफ्त में आये आरोपी :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है