हथियार के साथ घर में घुसा चोर पकड़ाया, दो जख्मी

घटना नदिया जिला के पलाशी के मीरा कदमतला इलाके की है.

By GANESH MAHTO | June 11, 2025 1:37 AM
an image

कल्याणी. मंगलवार को नदिया जिले में खौफनाक वारदात हुई. एक रिटायर्ड शिक्षक के घर में एक चोर धारदार हथियार के साथ घुस गया था. चोरी की कोशिश में चोर खुद खून से लतपथ होकर सीढ़ियों से नीचे गिर गया. भीड़ ने उसे दबोच लिया. इस बीच चोर को पकड़ने के दौरान घर के मालिक और चोर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. फिलहाल दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. घटना नदिया जिला के पलाशी के मीरा कदमतला इलाके की है. पता चला है कि मंगलवार की शाम को नदिया जिला के मीरा कदमतला इलाके में रिटायर्ड शिक्षक नरेश वैद्य के घर में चोर घुस गया था. उस समय घर में बुजुर्ग नरेश और उनका बेटा मौजूद थे. उन्होंने घर के अंदर से शोर सुना और चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया. फिर हाथापाई शुरू हो गयी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक चोर ने नरेश और उसके बेटे पर वार कर दिया. दोनों ने अपना बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने धारदार हथियार से वार कर भागने की कोशिश की, इस बीच चोर का पैर फिसल गया, जिसस चोर खुद भी घायल हो गया. खबर मिलते ही मीरा थाने की पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. चोर समेत तीन घायलों को मीरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. जख्मी दो लोगों काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version