कोलकाता. प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए यह अंतिम शहीद दिवस की सभा होगी. अगले वर्ष बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है और आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस सत्ता में नहीं लौटेगी. श्री मजूमदार ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा में भाजपा के 57 कार्यकर्ताओं की हत्या की गयी थी, हम उन भाजपा कार्यकर्ताओं को नहीं भूले हैं और ना ही भूलेंगे. श्री मजूमदार ने दक्षिण भारत के केरल में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की घटना पर कहा कि यह पश्चिम बंगाल के हर नागरिक के लिए एक रेड अलर्ट है. गौरतलब है कि इस बांग्लादेशी घुसपैठियों के पास से आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं, जो कथित रूप से पश्चिम बंगाल में बनाये गये हैं. इस घटना पर श्री मजूमदार ने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस न सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा की अनदेखी कर रही है, बल्कि अपने राजनीतिक संरक्षण में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचा कर देश की सुरक्षा ख़तरे में डाल रही है. पूरे भारत में एक चिंताजनक पैटर्न उभर कर सामने आया है. पश्चिम बंगाल से प्राप्त नकली पहचान पत्रों से लैस अवैध प्रवासी कई देश के कई राज्यों में फैले हुए हैं. यह कोई संयोग नहीं है, बल्कि यह राजनीतिक आशीर्वाद से संचालित एक सुनियोजित तंत्र है. श्री मजूमदार ने कहा कि तृणमूल सरकार न सिर्फ़ इसमें शामिल है, बल्कि इन घुसपैठियों को सुविधा प्रदान करने और उन्हें संरक्षण देने के लिए सीधे तौर पर ज़िम्मेदार है.
संबंधित खबर
और खबरें