धर्म के आधार पर नाम हटाने की साजिश : मंत्री उदयन गुहा
पश्चिम बंगाल में हम धर्म के आधार पर मतदाता सूची से नाम हटाने नहीं देंगे. यह बिहार नहीं, पश्चिम बंगाल है. यहां भाजपा की नहीं, बल्कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार है. अगर मतदाता सूची से नाम हटाये गये, तो पता चल जायेगा. उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने उत्तर बंगाल विकास विभाग के फंड से सड़क और पुल का शिलान्यास करते हुए गुरुवार को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआइआर) को लेकर यह चेतावनी दी.
By BIJAY KUMAR | July 31, 2025 11:07 PM
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल में हम धर्म के आधार पर मतदाता सूची से नाम हटाने नहीं देंगे. यह बिहार नहीं, पश्चिम बंगाल है. यहां भाजपा की नहीं, बल्कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार है. अगर मतदाता सूची से नाम हटाये गये, तो पता चल जायेगा. उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने उत्तर बंगाल विकास विभाग के फंड से सड़क और पुल का शिलान्यास करते हुए गुरुवार को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआइआर) को लेकर यह चेतावनी दी.
उत्तर बंगाल विकास मंत्री ने यह भी कहा कि अगर इस क्षेत्र के लोग मुझे पसंद नहीं हैं, इसलिए हम उनके नाम हटा देंगे. कोई इस साजिश के जरिये मतदाता सूची में संशोधन करने की सोचेगा, तो मुझे नहीं पता पूरे हिंदुस्तान में क्या होगा. पश्चिम बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने कहा : वोटर और आधार कार्ड मेरा पहचान पत्र नहीं है, तो मेरी पहचान क्या है? हमें भाजपा सदस्यता कार्ड की जरूरत पड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है