बालीगंज थाने की पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़
पाटुली से भी सामने आयी थी ऐसी शिकायत
आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि पाटुली इलाके में भी एक युवक ने इसी तरह की घटना की शिकायत दर्ज करायी थी. उसने बताया था कि एक समलैंगिक डेटिंग ऐप के जरिए संपर्क के बाद उसे बालीगंज स्टेशन के पास एक घर में बुलाकर प्रताड़ित किया गया और पैसे ऐंठने की कोशिश की गयी थी. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या उस घटना के पीछे भी इसी गिरोह का हाथ है. अधिकारियों का कहना है कि यह एक संगठित रैकेट हो सकता है, जो समलैंगिक युवकों को डेटिंग ऐप्स के जरिए निशाना बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है