समलैंगिक डेटिंग ऐप से दोस्ती कर लूटने वाले गिरफ्तार

पकड़े गये आरोपियों की पहचान विजय सिंह, मोहम्मद वाजेद और इरफान यासीन के रूप में हुई है.

By GANESH MAHTO | July 30, 2025 1:08 AM
an image

बालीगंज थाने की पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़

पाटुली से भी सामने आयी थी ऐसी शिकायत

आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि पाटुली इलाके में भी एक युवक ने इसी तरह की घटना की शिकायत दर्ज करायी थी. उसने बताया था कि एक समलैंगिक डेटिंग ऐप के जरिए संपर्क के बाद उसे बालीगंज स्टेशन के पास एक घर में बुलाकर प्रताड़ित किया गया और पैसे ऐंठने की कोशिश की गयी थी. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या उस घटना के पीछे भी इसी गिरोह का हाथ है. अधिकारियों का कहना है कि यह एक संगठित रैकेट हो सकता है, जो समलैंगिक युवकों को डेटिंग ऐप्स के जरिए निशाना बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे वसूलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version