दूसरे दिन भी स्वास्थ्य भवन को बम से उड़ाने की मिली धमकी

मौके पर विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बम निरोधक टीम और डॉग स्क्वायड भी पहुंचा.

By GANESH MAHTO | May 28, 2025 12:08 AM
an image

बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मी बम निरोधक दस्ते ने भी की जांच

कोलकाता. सॉल्टलेक स्थित राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन को लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली. फिर ईमेल से यह धमकी दी गयी.मौके पर विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बम निरोधक टीम और डॉग स्क्वायड भी पहुंचा. स्वास्थ्य भवन में चारों ओर तलाशी ली गयी लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. घटना को लेकर पुलिस के साइबर विभाग की टीम जांच में जुटी है.

मंगलवार सुबह फिर स्वास्थ्य भवन में धमकी भरा इमेल भेजा गया, जिसमें कहा गया है कि आरडीएक्स बम रखे गये हैं, जो पांच बजे विस्फोट होंगे. पुलिस पता लगा रही है कि आखिर वह ईमेल कहां से आया है. पुलिस का कहना है कि सोमवार को जिस इमेल आइडी से मेल किया गया था, मंगलवार को दूसरे आइडी से ईमेल किया गया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि फर्जी ईमेल आइडी बनाकर ऐसा किया गया है. पुलिस इसके पीछे लिप्त आरोपियों का पता लगा रही है. साइबर टीम भी जांच में जुटी है. मालूम हो कि सोमवार को स्वास्थ्य सेवा विभाग के एक उपनिदेशक को सुबह चार बजकर 18 मिनट पर ईमेल प्राप्त हुआ था.

जिसमें कहा गया था कि अपरह्न एक बजकर 13 मिनट पर इमारत में चार आइइडी बम विस्फोट होंगे. ईमेल के बाद ही विधाननगर पुलिस को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद स्वास्थ्य भवन के सभी गाड़ियों व विभिन्न जगहों की तलाशी ली गयी थी लेकिन कुछ नहीं मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version