बारासात. राज्य की मंत्री शशि पांजा का निजी सहायक का परिचय देकर एक शख्स को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने राज शंकर नामक एक युवक को गिरफ्तार किया. वह कोलकाता का रहनेवाला है. पुलिस ने नीली बत्ती लगी एक कार भी बरामद की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राज शंकर उत्तर 24 परगना के कदंबगाछी इलाके में रह रहा था. आरोप है कि लंबे समय से वह लोगों को धमकी दिया करता था. यहां तक कि मंत्री का निजी सहायक का परिचय देकर कुछ पुलिस अधिकारियों को भी धमका रहा था. कई मामले में वह थाने में मंत्री शशि पांजा के नाम पर फोन कर अपनी धौंस जमाता था. बुधवार की रात दत्तपुकुर थाने के कदंबगाछी फांड़ी इलाके में नीली बत्ती लगी कार लेकर इलाके में जाकर कुछ लोगों को वह धमका रहा था. लोगों को उसके आचरण पर संदेह हुआ. लोगों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस फांड़ी को इसकी खबर दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मंत्री शशि पांजा के साथ उसका कोई संपर्क नहीं है. वह लोगों को धमका कर रुपये वसूलता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें