लूट के मामले में तीन आरोपी ओडिशा से दबोचे गये

क्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर पुलिस ने राष्ट्रीयकृत बैंक में चोरी व ज्वेलरी की दूकान में लूट की घटना की जांच के दौरान तीन आरोपियों को ओड़िशा से गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 17, 2025 12:57 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर पुलिस ने राष्ट्रीयकृत बैंक में चोरी व ज्वेलरी की दूकान में लूट की घटना की जांच के दौरान तीन आरोपियों को ओड़िशा से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम मुजाहिद मोल्ला, मोहम्मद हबीब और रेहान मंडल के रूप में हुई है. मोल्ला मंदिर बाजार इलाके का निवासी है, जबकि हबीब बजबज और मंडल बासंती इलाके के रहने वाले हैं. आरोपियों से पूछताछ के बाद संग्रामपुर इलाके से करीब एक किलोग्राम से अधिक सोने के गहने बरामद किये गये हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. इसके अलावा 60 हजार रुपये भी जब्त किये गये हैं.

डायमंड हार्बर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिठुन कुमार दे ने बताया कि पिछले फरवरी महीने में उस्ती थाना अंतर्गत शंकरपुर बस स्टैंड के पास एक राष्ट्रीयकृत बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की घटना हुई थी. इस मामले की जांच उस्ती थाना पुलिस और डायमंड हार्बर पुलिस जिले की स्पेशल टीम कर रही थी. जांच दल का नेतृत्व एसडीपीओ साकिब अहमद कर रहे थे. इस घटना के कुछ महीनों बाद ढोलाहाट थाना क्षेत्र में भी एक बैंक लूट की वारदात हुई और फिर सोनारपुर की एक ज्वेलरी दुकान में भी लूट हुई. पुलिस को संदेह था कि इन सभी घटनाओं के पीछे एक ही गिरोह का हाथ था. लुटेरे लगातार अपने ठिकाने और मोबाइल सिम बदलते रहते थे, जिससे पुलिस के लिए उन तक पहुंचना काफी मुश्किल हो रहा थे. हालांकि, लेकिन डायमंड हार्बर पुलिस की लगातार निगरानी और मोबाइल टावर ट्रैकिंग के जरिए ओड़िशा के कोरापुट जिले से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों आरोपी इलाके में पहले से ही कुख्यात अपराधी के रूप में जाने जाते हैं और इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपियों ने लूट की घटनाओं को बड़ी चालाकी से अंजाम दिया था और पुलिस से बचने के लिए कई तकनीकी उपाय अपनाये थे, लेकिन पुलिस की टीम की सूझबूझ और कड़ी मेहनत के कारण वे पुलिस के जाल से बच नहीं सके.

आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन घटनाओं में और कौन-कौन शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version