बिहार के कपड़ा व्यवसायी से एक लाख की लूट में तीन अरेस्ट

बिहार के समस्तीपुर जिले से कोलकाता आये राहुल राज नामक कपड़ा व्यवसायी को मटियाबुर्ज पहुंचा देने के नाम पर उसे हेस्टिंग्स इलाके में एक फ्लाइओवर के पास सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट की गयी थी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 1, 2025 1:52 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

बिहार के समस्तीपुर जिले से कोलकाता आये राहुल राज नामक कपड़ा व्यवसायी को मटियाबुर्ज पहुंचा देने के नाम पर उसे हेस्टिंग्स इलाके में एक फ्लाइओवर के पास सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट की गयी थी. गत 23 जुलाई को उसके पास से एक लाख रुपये छीन लेने के मामले में हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने पीड़ित व्यवसायी की शिकायत पर मोहम्मद लावा वारसी, नवंबर हुसैन और सदा हुसैन को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 8 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पीड़ित राजू ने शिकायत में कहा था कि वह बिहार से कपड़ा खरीदने कोलकाता आया था. हावड़ा से बस लेकर वह हेस्टिंग्स इलाके में उतर गया था. वहां एक युवक से मेटियाबुर्ज में कपड़ा मार्केट जाने का रास्ता पूछने पर युवक ने उसे वहां पहुंचा देने के नाम पर अपने साथ ले गया. हेस्टिंग्स फ्लाईओवर के पास उस युवक के अन्य दो दोस्त वहां आये और उसे घेरकर 1 लाख रुपये छीन लिये. वहां से 100 नंबर पर फोन करने पर पुलिस की मदद मिली, लेकिन इसके पहले बदमाश फरार हो गये थे. इस घटना के बाद उसकी शिकायत पर पुलिस ने तीनों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version