तीन लाख की सुपारी दिये जाने की बात आयी सामने
प्रतिनिधि, हुगली
कोन्नगर के कानाईपुर में तृणमूल कांग्रेस नेता पिंटू चक्रवर्ती उर्फ मुन्ना की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इस हत्याकांड में तीन लाख रुपये की सुपारी दिए जाने की बात सामने आयी है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसीपी अर्णब विश्वास ने बताया कि 60 घंटे की जांच के भीतर पुलिस ने हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए तीन लोगों को पकड़ा है.
साथ ही पुलिस ने एक विशेष जांच टीम गठित की है जो आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार मुख्य हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसीपी मोहम्मद अली राजा, सीआइ प्रबीर दत्ता, उत्तरपाड़ा थाने के आइसी अमिताभ सान्याल और कानाईपुर फांड़ी के जोनल राहुल विश्वास भी मौजूद थे.
हत्या की पूरी साजिश ऐसे रची गयी
बुधवार शाम पिंटू चक्रवर्ती गैस एजेंसी के सामने खड़े थे, तभी बाइक सवार दो हमलावरों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फरार हो गये. घटना के समय इलाके में हल्की बारिश हो रही थी और सड़क सुनसान थी.
प्रारंभिक जांच में पता चला कि कानाईपुर निवासी विश्वनाथ दास उर्फ बिशा ने उत्तर 24 परगना के विश्वजीत प्रामाणिक और बारासात के दीपक मंडल को सुपारी दी थी. दोनों हत्यारे वारदात से दो दिन पहले इलाके में पहुंचकर रेकी कर रहे थे और बिशा के घर भी ठहरे थे.
तकनीकी जांच में मिले अहम सुराग : सीसीटीवी फुटेज में दोनों हमलावर वारदात से पहले एक शराब दुकान के पास संदिग्ध हालत में घूमते और फोन पर बात करते नजर आये. हत्या के बाद दोनों पैदल भागे और स्कूटी से स्टेशन पहुंचे. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, टॉवर डेटा और सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी पहचान की.
हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं
डीसीपी विश्वास के अनुसार, यह हत्या एक पूर्व नियोजित साजिश के तहत की गयी है. अब तक की जांच में राजनीतिक रंजिश के संकेत नहीं मिले हैं. पुलिस का संदेह है कि हत्या का कारण जमीन से जुड़ा लेन-देन हो सकता है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या मृतक की किसी अवैध कारोबार, निर्माण सामग्री की आपूर्ति या सट्टेबाजी से संबंधित विरोध में उसकी हत्या की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है