कीमती सामान बांग्लादेश भेजनेवाले तीन गिरफ्तार

जिसके बाद वहां तोहीदूल मंडल (28), मिनाजुल शेख उर्फ मीना (55) और साहबुल मंडल (31) नामक बॉर्डर पार चोरी के सामान को बेचनेवाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

By GANESH MAHTO | July 19, 2025 12:56 AM
an image

कोलकाता. जादवपुर इलाके में एक के बाद एक दो घरों में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने जयदेव जाना उर्फ सुजय जाना (33) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद पुलिस को चोरी के सामान को बॉर्डर पास बेच देने वाले एक बड़े गिरोह के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मुर्शिदाबाद के जालंगी में पहुंची. जिसके बाद वहां तोहीदूल मंडल (28), मिनाजुल शेख उर्फ मीना (55) और साहबुल मंडल (31) नामक बॉर्डर पार चोरी के सामान को बेचनेवाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से जादवपुर थानाक्षेत्र में स्थित दो घरों से चोरी हुए सरंजाम को बरामद कर लिया गया है. गिरोह के सदस्यों ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों से चोरी किये गये हाइ वैल्यू के सामान को वे उंची कीमतों में बांग्लादेश में सक्रिय गिरोह के सदस्यों को बेच देते थे. इसके बाद उक्त सामान सीमा पार पहुंचा दिया जाता था.

पुलिस सूत्र बताते हैं कि इन गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version