वीडियो वायरल होने के बाद चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार

इलाके के ही एक युवक ने इस फुटेज को सोशल मीडिया पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

By GANESH MAHTO | June 8, 2025 12:38 AM
an image

हुगली. जिले के नलडांगा इलाके में रात में घूम रहे चोरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चुंचुड़ा थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. यह क्षेत्र कोदालिया 2 नंबर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है. जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले कुछ युवक रात में इलाके के विभिन्न घरों के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखे गये थे. वे कभी खिड़कियों में झांकते नजर आये, तो कभी घरों की दीवारों के पास मंडराते रहे. उनकी ये हरकतें सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गयीं. इलाके के ही एक युवक ने इस फुटेज को सोशल मीडिया पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही चंद्रनगर पुलिस के अंतर्गत आने वाले चुंचुड़ा थाने की टीम ने तत्काल जांच शुरू की. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों आरोपी चुंचुड़ा के ही निवासी हैं. पुलिस के अनुसार, उनके खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं.

यह घटना इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version