हुगली. जिले के नलडांगा इलाके में रात में घूम रहे चोरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चुंचुड़ा थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. यह क्षेत्र कोदालिया 2 नंबर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है. जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले कुछ युवक रात में इलाके के विभिन्न घरों के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखे गये थे. वे कभी खिड़कियों में झांकते नजर आये, तो कभी घरों की दीवारों के पास मंडराते रहे. उनकी ये हरकतें सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गयीं. इलाके के ही एक युवक ने इस फुटेज को सोशल मीडिया पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही चंद्रनगर पुलिस के अंतर्गत आने वाले चुंचुड़ा थाने की टीम ने तत्काल जांच शुरू की. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों आरोपी चुंचुड़ा के ही निवासी हैं. पुलिस के अनुसार, उनके खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं.
संबंधित खबर
और खबरें