हावड़ा. बागनान थाने की पुलिस ने जाली नोटों के कारोबार में संलिप्तता के आरोप में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम शमीम मंडल, शेख नसीरुद्दीन (शमीम के पिता) और अष्टो नस्कर हैं. पुलिस ने तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले शमीम मंडल बागनान स्थित एक निजी बैंक में दो लाख रुपये जमा कराने पहुंचा था. कैशियर ने नोटों की जांच के दौरान पाया कि 96 हजार रुपये जाली हैं. बैंक प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शमीम से पूछताछ की. उसने दावा किया कि उसका ऑटोमोबाइल व्यवसाय है और वाहन बेचने के दौरान एक ग्राहक से ये नकली नोट मिले. हालांकि, जांच में पता चला कि वह जाली नोटों के कारोबार में सीधे तौर पर शामिल है. पुलिस ने मामले को आगे बढ़ाते हुए शमीम के पिता नसीरुद्दीन और सहयोगी अष्टो नस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक जांच में तीनों पर जाली नोटों के साथ-साथ गांजा तस्करी में भी संलिप्तता के संकेत मिले हैं. पुलिस फिलहाल कारोबार के नेटवर्क और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें