ट्रेन पर पथराव मामले में दो नाबालिग सहित तीन अरेस्ट

खड़गपुर रेलवे डिवीजन के तहत बालासोर और हिजली इलाके से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेन पर पथराव करने के आरोप में दो नाबालिग लड़कों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 31, 2025 1:37 AM
an image

खड़गपुर. खड़गपुर रेलवे डिवीजन के तहत बालासोर और हिजली इलाके से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेन पर पथराव करने के आरोप में दो नाबालिग लड़कों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये एक व्यक्ति की पहचान बालासोर के हल्दीपदा के नयापदा इलाके के निवासी सत्यनारायण साहू के रूप में हुई है. उसने ट्रेन पर पथराव करने के साथ-साथ ट्रेन में छीना-झपटी करने की बात भी कबूल की है. वहीं, हिजली इलाके से वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने के आरोप में दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं बढ़ गयी थीं, जिसके बाद आरपीएफ इन मामलों की जांच कर रही थी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version