संवाददाता, कोलकाता.
रेलवे ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मातृभूमि ईएमयू स्पेशल ट्रेनों के तीन डिब्बों के दरवाजे अब पुरुष यात्रियों के लिए भी खोल दिये हैं. रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, सियालदह इंड यानी सियालदह की तरफ से चौथी, पांचवीं और छठी बोगी में अब सामान्य यात्री सफर कर सकेंगे. इसका अर्थ है कि अब इन डिब्बों में पुरुष यात्रियों को भी यात्रा करने की अनुमति होगी. रेलवे के इस फैसले की पुरुष यात्रियों ने सराहना की है. हालांकि, यह व्यवस्था फिलहाल केवल सियालदह मंडल के लिए ही लागू है.
वर्तमान में सियालदह मंडल में छह जोड़ी मातृभूमि स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होता है. अब तक ये सभी केवल महिला यात्रियों के लिए आरक्षित थीं, जिसके कारण पुरुष यात्री इन ट्रेनों में यात्रा नहीं कर सकते थे. लेकिन रेलवे के नये आदेश के बाद, उक्त सभी मातृभूमि स्पेशल ईएमयू ट्रेनों के निर्धारित डिब्बों में पुरुष भी यात्रा कर सकेंगे. सियालदह मंडल के सियालदह उत्तर, मेन और साउथ सेक्शन में छह जोड़ी मातृभूमि ईएमयू लोकल ट्रेनों का संचालन हो रहा है.
इनमें से दो जोड़ी सियालदह मेन (कृष्णनगर और राणाघाट के लिए), दो जोड़ी सियालदह उत्तर (बनगांव और बारासात के लिए) और शेष दो जोड़ी सियालदह साउथ सेक्शन (कैनिंग और बारुइपुर के लिए) में चलायी जा रही हैं. सियालदह स्टेशन पर आधारभूत संरचना के विकास के बाद अब सभी महिला विशेष ट्रेनों में नौ के स्थान पर 12 कोच लगाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है