बैरकपुर. खुद को वकील बता कर लोगों से ठगी करने के आरोप में तीन फर्जी वकीलों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार तीनों में से दो युवती हैं. इनके नाम अंकित साहा, श्रेयाश्री मिस्त्री और पायल पाल हैं. बैरकपुर कोर्ट परिसर में वकीलों ने इन तीनों को वकील का ड्रेन पहने घूमते देखा. पहले वकीलों को संदेह हुआ. उनसे वकील होने का प्रमाण मांगने पर वे कुछ नहीं दिखा सके. खबर पाकर मौके पर पहुंची बैरकपुर थाने की पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि ये तीनों लोगों से मामला सुलझाने के नाम पर पैसे लेकर ठगी करते थे. पुलिस का कहना है कि तीनों को हिरासत में लेकर पहले पूछताछ की गयी. उनकी बातों में विसंगतियां पायी गयीं, जिसके बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ कर पता लगा रही है कि इन लोगों ने अब तक इस तरह से कितनों से ठगी किये हैं, इनके साथ और कौन-कौन शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें