प्रतिनिधि, खड़गपुर
पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर सदर ब्लाॅक के पांचखुरी इलाके में एक पुराने विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान तीन लोग जख्मी हो गये. मारपीट सुमन हांसदा और सोनामनी हांसदा गुटों के बीच हुई. सुमन और सोनामनी रिश्ते में देवर-भाभी हैं. सोनामनी तृणमूल की पूर्व पंचायत सदस्य है, जबकि सुमन पार्टी का बूथ सभापति है. मालूम हो कि इलाके में साइकिल स्टैंड बनाने को लेकर दोनों के बीच पुराना विवाद चल रहा है. एक गुट ने साइकिल स्टैंड बनाने को लेकर एक जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की, जिसका दूसरे गुट ने प्रतिवाद किया. इसके बाद दोनों गुट आपस में भिड़ गये. एकदूसरे पर डंडे, ईंट, पत्थर और धारदार हथियारों से वार किया. घटना में तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद से इलाके में दहशत है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं, तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने आपसी गुटबाजी की बात को अस्वीकार करते हुए इसे सामान्य पारिवारिक विवाद बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है